Thursday, August 9, 2018

बंदर के काटने पर क्या करें

बंदर बहुत ही उत्सुक प्रकार के जानवर होते हैं जो कोई भी वस्तु देखकर उत्साहित हो जाते हैं। अधिकतर बंदर नहीं काटते, लेकिन कुछ गतिविधियों के कारण ये काट भी सकते हैं। अगर बंदर आपके साथ मित्रता वाला स्वभाव करते हैं, तो डरे नहीं और शांत रहें। हो सकता है वे आपके कंधे पर आकर बैठ जाएं। ऐसी स्थिति में घबराहट में चिल्लाने और बंदर को भगाने के प्रयास करने से वे उत्तेजित हो सकते हैं और आपको काट सकते हैं, इसीलिए बंदर को भगाएं नहीं। वह अपने आप आपके कंधों से उतर कर चला जाएगा।

(और पढ़ें - घबराहट कम करने के उपाय)

इस लेख में बन्दर के काटने से क्या होता है, बंदर के काटने पर क्या करना चाहिए और बंदर के काटने पर कौन से इंजेक्शन लगते हैं के बारे में बताया गया है।

(और पढ़ें - डर लगने के कारण)



from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via https://www.myupchar.com/first-aid/monkey-bite

No comments:

Post a Comment