Monday, August 20, 2018

बच्चे को चलना कैसे सिखाएं और वे किस उम्र में चलना शुरू करते हैं

हर मां बाप को अपने बच्चे के चलने और बोलने का बेसब्री से इंतजार रहता है। अपने बच्चे को चलते देख मां-बाप बेहद ही खुश होते हैं। बच्चा समय के साथ कई तरह की चीजों को सीखता है, इसमें वह धीरे-धीरे करवट लेना, बैठना और चलना सीखता है। बच्चे को बिना किसी सहारे के अपना पहला कदम रखने के लिए कई तरह की चीजों को समझना और सीखना होता है। लेकिन बच्चे के चलने में माता-पिता की भी अहम भूमिका होती है। मां-बाप की मदद से ही बच्चा जल्दी चलना सीखता है।

(और पढ़ें - शिशु का टीकाकरण चार्ट)

आपको इस लेख में “बच्चे कब चलना शुरू करते हैं” के विषय पर विस्तार से बताया जा रहा है। साथ ही इसमें आपको बच्चे किस उम्र में चलना शुरू करते हैं, बच्चे के जल्द चलने के लक्षण, बच्चा कब चलना सीखता है और बच्चे को चलना कैसे सीखाएं, आदि के बारे में भी बताने का प्रयास किया गया है।

(और पढ़ें - बच्चों की देखभाल)



from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via https://www.myupchar.com/childcare/baby-milestone-walking

No comments:

Post a Comment