Saturday, August 4, 2018

टैटू हटाने के घरेलू तरीके, नुस्खे और क्रीम

शरीर पर अच्छा दिखने के लिए या किसी अन्य कारण से त्वचा की परत में अलग-अलग रंग की न मिटने वाली स्याही डालने से बना अंकन ही टैटू कहलाता है। कोई आकृति या नाम आदि लोग अपने शरीर के किसी भी अंग पर बनवा लेते हैं। किंतु कुछ समय बाद या तो उन्हें टैटू पसंद नहीं आता है या वे कुछ बदलाव चाहते हैं, ऐसे अवांछित टैटू हटाने की प्रक्रिया को ही टैटू रिमूवल या टैटू हटाना कहा जाता है।

टैटू हटाने के तरीके अलग-अलग हो सकते हैं जो आपके टैटू के आकार, त्वचा के प्रकार आदि बातों पर निर्भर करते हैं। टैटू हटाने के लिए उपयोग की जाने वाली सामान्य तकनीकों में लेजर टैटू रिमूवल, सर्जिकल रिमूवल और डर्माब्रेशन (त्वचा को खुरच कर परत हटाना) शामिल हैं।

(और पढ़े - स्किन केयर टिप्स)

टैटू बनाने के लिए स्याही त्वचा की ऊपरी परत के नीचे इंजेक्ट की जाती है। इस कारण टैटू हटाना, टैटू बनवाने की तुलना में अधिक जटिल और महंगा होता है।

इस लेख में आप टैटू हटाने के तरीके, टैटू हटाने की मशीन, टैटू रिमूवल क्रीम, टैटू हटाने के घरेलू उपाय और टैटू हटाने के जोखिम के बारे में विस्तार से पढ़ेंगे और इसके साथ ही इस लेख में यह भी बताया गया है कि टैटू हटाने का कितना खर्च आता है।



from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via https://www.myupchar.com/therapy/tattoo-removal

No comments:

Post a Comment