Saturday, August 4, 2018

अस्थमा अटैक क्या है, प्राथमिक उपचार

अस्थमा के लक्षण अचानक बिगड़ जाने की स्थिति को अस्थमा अटैक कहते हैं। ये समस्या श्वसन मार्ग की मांसपेशियां संकुचित होने के कारण होती है।

अस्थमा अटैक के दौरान खांसी, सांस लेने में दिक्कत व सांस लेने में आवाज़ आना जैसी समस्याएं होती हैं। कम गंभीर अस्थमा अटैक घरेलू उपाय करने से ठीक हो जाता है लेकिन अधिक गंभीर अटैक घातक साबित हो सकता है।

(और पढ़ें - अस्थमा के घरेलू उपाय)

इस लेख में अस्थमा अटैक क्या है, लक्षण और अस्थमा अटैक आने पर खुद को और दूसरों को प्राथमिक उपचार कैसे दें के बारे में बताया गया है।



from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via https://www.myupchar.com/first-aid/asthma-attack

No comments:

Post a Comment