Tuesday, August 14, 2018

नवजात शिशु में पीलिया

नवजात शिशुओं में पीलिया होने पर उनकी त्वचा और आंखों का सफेद भाग पीला हो जाता है। शिशुओं में पीलिया होना एक सामान्य स्थिति है, जिससे करीब 50 प्रतिशत शिशु प्रभावित होते हैं। समय से पहले पैदा हुए शिशुओं में पीलिया होना आम बात है, यह रोग लड़कियों की तुलना में लड़कों को होने की अधिक संभावनाएं होती है। आमतौर पर पीलिया शिशु के जन्म के पहले सप्ताह में हो सकता है। वैसे तो पीलिया दो से तीन सप्ताह में अपने आप ही ठीक हो जाता है, लेकिन पीलिया ज्यादा दिनों तक रहें तो यह चिंता का विषय हो सकता है।

(और पढ़ें - नवजात शिशु का टीकाकरण चार्ट)

आप सभी के लिए इस लेख में नवजात शिशु को पीलिया के बारे में विस्तार से बताया जा रहा है। साथ ही इसमें आपको नवजात शिशु में पीलिया क्या होता है, नवजात शिशु में पीलिया के लक्षण, नवजात शिशु में पीलिया का कारण, नवजात शिशु में पीलिया के सामान्य स्तर, नवजात शिशु में पीलिया के लिए उपचार और नवजात शिशु को पीलिया से बचाव आदि के बारे में भी बताया गया है।

(और पढ़ें - नवजात शिशु व बच्चों की देखभाल)



from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via https://www.myupchar.com/childcare/navjat-shishu-me-piliya-in-hindi

No comments:

Post a Comment