Wednesday, December 12, 2018

बच्चों में मोटापा - Obesity in Children in Hindi

बच्चों के विकास की दर अलग-अलग होती है, ऐसे में यह समझना मुश्किल हो जाता है कि बच्चे का वजन अधिक है या नहीं। माता पिता अकसर बच्चे के मोटापे को ध्यान नहीं देते हैं। मोटापा एक गंभीर समस्या है जो बच्चों और किशोरों को प्रभावित करती है। अपनी लंबाई और उम्र के अनुसार बच्चे का सामान्य से अधिक वजन होने की स्थिति को ही मोटापा कहा जाता है। बच्चे के शरीर में अधिक वसा होने से उसको कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं जैसे डायबिटीज, हृदय रोग और अस्थमा, आदि होने का जोखिम रहता है। इसके अलावा मोटे बच्चे को अन्य बच्चों के साथ खेलने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई बार मोटापे के कारण बच्चे का आत्म सम्मान कमजोर हो जाता है या उनको तनाव होने लगता है।

(और पढ़ें - बच्चों की देखभाल कैसे करें)

आज के दौर के बच्चों में होने वाली इस समस्या को ध्यान में रखते हुए आपको बच्चों में मोटापा के विषय में विस्तार से बताया गया है। साथ ही आप बच्चों में मोटापे के लक्षण, बच्चों में मोटापा के कारण, बच्चों का मोटापा से बचाव और बच्चों के मोटापे का इलाज आदि के बारे में भी विस्तार से बताया गया है। 

(और पढ़ें - मोटापा कम करने की दवा)



from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via https://www.myupchar.com/childcare/obesity-in-children

No comments:

Post a Comment