Friday, December 21, 2018

बच्चों में दिमागी बुखार - Meningitis in children in Hindi

बच्चो की रोग प्रतिरोधक क्षमता काफी कमजोर होती है, जिसकी वजह से बच्चे आसानी से किसी रोग का शिकार बन जाते हैं। अगर आपके बच्चे को तेज सिर दर्द और स्किन रैश की समस्या रहती है तो यह मेनिनजाइटिस (दिमागी बुखार) हो सकता है। मेनिनाजाइटिस सूजन से संबंधी विकार है। मेनिन्जेस (meninges) मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी को सुरक्षा प्रदान करने वाली झिल्ली होती है। ये झिल्ली मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी को ढककर रखती है। जब बच्चों की मेनिन्जेस में सूजन आ जाती है तो इस स्थिति को ही मेनिनजाइटिस या बच्चों में दिमागी बुखार कहा जाता है।

(और पढ़ें - बच्चों की देखभाल कैसे करें)

अगर इस रोग का समय रहते इलाज न किया जाए तो यह घातक समस्या बन सकता है। इस लेख में आपको बच्चों में दिमागी बुखार के बारे में विस्तार से बताया गया है। साथ ही आपको बच्चों में दिमागी के लक्षण, बच्चों में दिमागी बुखार के कारण और बच्चों में दिमागी बुखार के इलाज आदि के बारे में भी विस्तार से बताया गया है।

(और पढ़ें - शिशु टीकाकरण चार्ट)



from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via https://www.myupchar.com/childcare/meningitis-in-children

No comments:

Post a Comment