Thursday, June 29, 2017

चोट की सूजन का इलाज करें ये घरेलु उपचार - Home Remedies for Swelling due to Injury in Hindi

सड़क पर चलते हुए अचानक आपके टखने में मोच आ सकती हैं या भारी बैग उठाने की कोशिश करते हुए आपके हाथ को चोट लग सकती हैं। चोटों के इस तरह के उदाहरण बहुत हैं। हर तरह की सावधानियों के बावजूद चोट लगना बहुत आम हैं। बहुत बार, चोट वाली जगह पर अचानक दर्द और काफी तेजी से सूजन आ जाती हैं। सूजन शरीर को लगने वाली चोट की प्रतिक्रिया होती है और इसका सुरक्षात्मक मूल्य हैं। हालांकि, जब सूजन अत्यधिक होती है तो यह दर्द में बदल सकती हैं और अन्य जटिलताओं को जन्म देती हैं। आप तत्काल उपचार शुरू करके अत्यधिक सूजन को रोक सकते हैं। चोट के कारण सूजन को रोकने या कम करने के लिए कई प्राकृतिक उपचार का इस्तेमाल किया जा सकता हैं।

चोट से सूजन के लिए शीर्ष 10 घरेलु उपचार यहां दिए गए हैं।



from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via http://www.myupchar.com/home-remedies/chot-lagne-par-sujan-ka-ilaj-in-hindi

No comments:

Post a Comment