Wednesday, July 18, 2018

थर्मामीटर क्या है और उपयोग

थर्मामीटर प्राथमिक चिकित्सा या फर्स्ट ऐड में इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरणों में से एक सबसे आम उपकरण है जिसका उपयोग हर घर में किया जाता है।

अगर आपको या आपके बच्चे को बुखार महसूस हो रहा है, तो आपको थर्मामीटर का उपयोग करके शरीर का तामपान देखने की आवश्यकता होगी। इसीलिए थर्मामीटर के बारे में जानकारी होना और थर्मामीटर ठीक से देखना आना आवश्यक है।

(और पढ़ें - बुखार कम करने के घरेलू उपाय)

शरीर के तापमान की सही जांच करने से इलाज भी सही तरीके से किया जा सकता है और समस्या को सही से समझा भी जा सकता है।

इस लेख में थर्मामीटर क्या है, थर्मामीटर का अविष्कार किसने किया, प्रकार और इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में बताया गया है।

(और पढ़ें - फर्स्ट ऐड बॉक्स)



from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via https://www.myupchar.com/first-aid/thermometer-in-hindi

No comments:

Post a Comment