Friday, July 13, 2018

फर्स्ट ऐड बॉक्स क्या है, लाभ, फायदे

आपको और आपके परिवार को किसी भी दुर्घटना के लिए तैयार रहना चाहिए ताकि आप आपातकालीन स्थिति में शांत रहकर घायल व्यक्ति को प्राथमिक चिकित्सा दे सकें। प्राथमिक चिकित्सा देने के लिए आपके पास प्राथमिक चिकित्सा किट या फर्स्ट ऐड बॉक्स होना आवश्यक है। फर्स्ट ऐड किट (First AId kit) आसानी से घर पर बनाई जा सकती है।

इस बॉक्स को ऐसी जगह रखें जहाँ बच्चे न पहुंच पाएं और आपातकालीन स्थिति में यह आपको जल्दी से मिल भी जाए।

इस लेख में फर्स्ट ऐड बॉक्स का मतलब, बनाने का तरीका, फायदे व महत्व, प्रकार और फर्स्ट ऐड किट में क्या होना चाहिए के बारे में बताया गया है।



from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via https://www.myupchar.com/first-aid/first-aid-box-in-hindi

No comments:

Post a Comment