Tuesday, July 17, 2018

सीपीआर क्या है और कैसे देते हैं

मरीज या घायल व्यक्ति की जान बचाने के लिए सीपीआर एक बहुत महवपूर्ण तरीका है। सीपीआर की फुल फॉर्म "कार्डियो पल्मोनरी रिससिटैशन" (Cardiopulmonary resuscitation) है। इससे कार्डियक अरेस्ट और सांस न ले पाने जैसी आपातकालीन स्थिति में व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है।

सीपीआर देने से पहले आपको इसकी ट्रेनिंग लेनी जरूरी है। हालांकि, सीपीआर सीखने के बाद भी इसके तरीके को याद रख पाना और सही से इस्तेमाल करना मुश्किल हो सकता है।

यह समस्या हल करने के लिए इस लेख में "कार्डियो पल्मोनरी रिससिटैशन" यानी सीपीआर का मतलब, सीपीआर कब देना चाहिए, सीपीआर देने से पहले की जांच और सीपीआर देने के तरीके के बारे में विस्तार से बताया गया है।



from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via https://www.myupchar.com/first-aid/cpr-in-hindi

No comments:

Post a Comment