Friday, December 15, 2017

डिलीवरी के बाद पीरियड कब शुरू होते हैं

कई नयी माताओं के मन में गर्भावस्था के बाद उनकी पहली माहवारी के बारे में कई प्रश्न आते हैं। मासिक धर्म चक्र की वापसी को प्रभावित करने वाले कई कारक हैं, लेकिन ज्यादातर महिलाओं को प्रसव के बाद चार हफ़्तों से छह महीनों के बीच कभी भी पहला पीरियड हो सकता है। बच्चे के पैदा होने के बाद आपको पीरियड्स फिर से कब शुरु होंगे, यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप बच्चे को स्तनपान करा रही हैं या नहीं, और अगर करवा रही हैं, तो कितनी मात्रा में। इस लेख में गर्भावस्था के बाद माहवारी से जुड़े कुछ ऐसे ही सवालों पर चर्चा की गयी है।

(और पढ़ें - स्तनपान के फायदे)



from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via http://www.myupchar.com/motherhood/delivery-ke-baad-period-kab-shuru-hote-hain-in-hindi

No comments:

Post a Comment