Monday, December 18, 2017

कैसे इस सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने आठ महीने में 30 किलो वजन किया कम

हमने अभी तक कई सेलिब्रिटीज के वज़न घटाने के डाइट प्लैन, फिटनेस रूटीन प्लैन आपको बताये हैं। यहां आपको एक आम आदमी के डाइट प्लैन, फिटनेस रूटीन प्लैन बताने वाले हैं जिसकी मदद से उसने 30 किलो वजन कम किया। 

(और पढ़ें - बॉलीवुड सेलिब्रिटी कैसे करते हैं वजन कम)

इनकी उम्र 24 साल है और पेशे से एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। इन्होने अपना वजन कम करने के साथ साथ सिक्स पैक एब्स भी बनाएं हैं और ये सिर्फ और सिर्फ हो पाया है उनके डाइट प्लैन और वर्कआउट से। 23 साल की उम्र में ये 95 किलो वजन के थे और बहुत ही ज़्यादा काम में डूबे रहते थे। भूख को कम करने के लिए वो रोज़ाना चॉक्लेट और जंक फ़ूड की दूकान पर पहुंच जाते थे। जैसे जैसे हफ्ते बीतते गए, उनका वजन बढ़ता गया। आखिर में जब उन्हें अपना वजन बहुत ज़्यादा बढ़ता हुआ दिखा तो उन्होंने इसे कम करने की ठान ली।

(और पढ़ें - वजन कम करने के लिए क्या नहीं खाना चाहिए)

अगले आठ महीने में उन्होंने 30 किलो वजन घटाया और अपना वजन 95 किलो से 65 किलो तक कर लिया। इनका कहना है कि वजन घटाने में उनकी मदद यू-ट्यूब पर वेट लोस वीडियोस ने बहुत की। साथ ही वो अपने आहार में बदलाव लाने लगे और साथ ही रोज़ाना वर्कआउट करने की भी आदत बना ली।

(और पढ़ें - वजन कम करने के उपाय)

तो आइये आपको बताते हैं एक आम आदमी ने वजन कैसे कम किया – 



from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via http://www.myupchar.com/weightloss/kaise-is-software-engineer-ne-8-mahine-me-30-kilo-vajan-kiya-kam-in-hindi

1 comment:

  1. Great Stuff Man, I Really Like You Article Keep doing Good Work also visit Gain Lean Mass.

    ReplyDelete