Wednesday, December 27, 2017

प्रसव के बाद टांके और उनकी देखभाल

जब डिलीवरी योनि द्वारा होती है तो कभी कभी बच्चे को बाहर आने के लिए थोड़ी और जगह की आवश्यकता होती है जिसके लिए महिलाओं की योनि और गुदा (Anus) के बीच के क्षेत्र जिसे पेरिनियम (Perineum) कहते हैं, फट जाती है और उसमें  टांका लगाना पड़ता है। खासकर ये स्थिति उन महिलाओं में उत्पन्न होने की संभावना अधिक होती है जो पहली बार मां बनती हैं। लगभग दस में से नौ महिलाओं में चीरा लगाना पड़ता है। यह सुनने में खतरनाक लगता है, लेकिन सबसे अच्छी बात यह है कि ये चीरे छोटे होते हैं और इनमें से कुछ में तो टांके लगाने की भी आवश्यकता नहीं होती है। पेरिनियम के फटने को चार वर्गों में बांटा गया है। तीसरे और चौथे डिग्री के चीरे काफी दुर्लभ होते हैं, लेकिन इनमें काफी दर्द होता है। जब बच्चा योनि मार्ग से निकलता है तो उस दौरान आपको चोट भी लग सकती है।

(और पढ़ें - प्रसव पीड़ा और नॉर्मल डिलीवरी)



from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via http://www.myupchar.com/motherhood/prasav-ke-baad-taake-aur-unki-dekhbhal-in-hindi

No comments:

Post a Comment