Friday, December 1, 2017

राज़ और झूठी बातें जो ब्यूटी इंडस्ट्री नहीं चाहती आप जानें

ब्यूटी और मेकअप के बाज़ार में कई राज़ और झूठी बातें फैली हुई हैं, जो ब्यूटी इंडस्ट्री नहीं चाहती आप जानें। 

उदाहरण के तौर पर, ब्यूटी इडस्ट्री ये कहती है कि ब्यूटी प्रोडक्ट विशेष आयु वर्ग के हिसाब से बनाए जाते हैं। और आपको अपनी आयु के हिसाब से ही इन्हे लेना चाहिए और बदलते रहना चाहिए। लेकीन ये बिलकुल गलत है। आयु और श्रृंगार के लिए प्रोडक्ट के बीच में कोई सम्बन्ध नहीं है। 

यह सब मिथक बस आपको बहकाने और ज़्यादा से ज़्यादा पैसे खर्च करने के लिए फैलाये गए हैं। इसलिए आज हम आपको बताएंगे ब्यूटी इंडस्ट्री से जुड़े राज़ के बारे में।

(और पढ़ें - ब्यूटी टिप्स)

अच्छी तरीक़े से अपनी त्वचा की देखभाल करना एक आसान काम नहीं है। ख़ास कर जब इससे संबंधित अपके आस-पास के लोगों में कई प्रकार के मिथक फैले हों जैसे, एक ख़ास उम्र के व्यक्ति को एक एक ख़ास प्रकार की स्किनकेयर प्रोडक्ट इस्तेमाल करना चाहिए। त्वचा के रंग के हिसाब से क्रीम का इस्तेमाल करना चाहिए। मेकअप त्वचा के लिए नुक़सादयक है आदि। हांलाकि ये सब अफ़वाह हैं, बिना किसी वैज्ञानिक शोध के।

(और पढ़ें - स्किन केयर टिप्स)

तो इसलिए आगे पढ़िए, ब्यूटी इडस्ट्री से जुड़े सीक्रेट्स और झूठी बातें के बारे में -



from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via http://www.myupchar.com/beauty/raaz-aur-jhooth-jo-beauty-industry-nahi-chahti-aap-jane-in-hindi

No comments:

Post a Comment