Monday, December 4, 2017

नए रिश्ते को खुशहाल बनाने के टिप्स

चाहे समाज कितनी ही तरक्की क्यों न कर लें, मगर यह समाज आपसी रिश्तों पर ही टिका है और ये रिश्ते ही जीवन की बुनियाद है। आज कितने ही रिश्तें बनते-बिगड़ते है और यही प्रकृति का नियम भी है, लेकिन रिश्तों में शारीरिक संबंध ही महत्वपूर्ण नहीं बल्कि रिश्तों का बुनियादी ढांचा सामंजस्यपूर्ण संबंधों पर टिका है। किसी भी नए संबंध में रोमांस होना जरूरी है।

(और पढ़ें - रिश्तों को बेहतर और मजबूत कैसे बनाये)

आइए जानते हैं नए रिश्तों के उन टिप्स के बारे में जो आपकी जिदंगी को आनंद से भर देंगे। इन टिप्स को आजमाकर आप अपने नए संबंधों को खुशहाल बना सकते हैं - 

  • कैसे  दिखतें है कोई मायने नहीं रखता

कई बार लड़कियों और लड़कों को ऐसा लगता है कि उनका साथी बेहद ही खूबसूरत होना चाहिए। लेकिन आपको बता दें कि हर खूबसूरत दिखने वाला साथी अच्छे व्यक्तित्व का नहीं हो सकता है। खूबसूरत दिखने वाले साथी को पाने के बाद ही पता चलता है कि वो आपके लिए सही है या नहीं। 

  • अतीत के बारे में विचार ना करें

जब आप नए रिश्ते से जुड़ते हैं तो आपको इस बात पर विचार नहीं करना चाहिए कि आपका पार्टनर आपके एक्स के बारे में जानना चाहता है। और न ही अपने पार्टनर के अतीत को लेकर अपने मन में कोई गलत विचार रखें। जो बीत गया उस बात पर आपको विचार करके नए रिश्ते को खराब नहीं करने चाहिए। 

  • खुद के व्यवहार पर भी दें ध्यान

अगर कुछ परेशानियां आ रही हैं तो आपको अपने व्यवहार पर भी ध्यान देने की जरूरत है। पिछले रिश्ते में अगर कोई कमियां रह गई हो तो आपको उन कमियों पर विचार करके नए रिश्ते इन कमियों को दूर करने के लिए भी काम करना चाहिए। ताकि वो ही परेशानियां आपके नए रिश्ते को खराब न कर सके।   

  • जरूरी नहीं की हर पल उनके पास ही रहें

आज कल महिलाएं व पुरुष दोनों ही करियर को लेकर सजग है। ऐसे में आप अपने काम में व्यस्त रहकर भी नए संबंधों को बरकरार रख सकते हैं। ऐसा नहीं हैं कि आप हमेशा उनके पास ही रहें। अगर रोज मिलना न भी हो तो भी आप सप्ताह में एक ही बार मिलकर भी उनेक साथ खुशनुमा पल बीता सकते हैं, लेकिन इसके लिए आप दोनों को ही एक दूसरे के प्रति वफादार होना होगा। 

  • अपनी उम्मीदों के बारे में बात जरूर करें

ऐसा देखा जाता है कि आप नए रिश्ते से जो चाहते हैं उस बारे में बात नहीं कर पाते हैं। साथी से इस बारे में बात करना बेहद ही जरूरी हैं, लेकिन आप अपनी पहली ही मुलाकात में यह नहीं बता दें कि आप रिश्ते में क्या-क्या चाहते हैं। एक दो महिनों का समय साथ बिताएं, एक दूसरे को जाने, उसके बाद जब आपको लगे कि साथी भी आपके साथ रहने के लिए तैयार हो गया है, तो रिश्ते को लेकर अपनी उम्मीदों को उनके सामने रख दें। 

  • कभी भी ऐसा न दिखाएं की आपको उनकी बेहद जरूरत है

कहा जाता है कि अगर आप अपने नए रिश्ते में तुरंत ही पार्टनर को इस बात का एहसास दिला देते हैं कि आपको उनकी सख्त जरूरत है, तो रिश्ते में सिर्फ सामने वाले पार्टनर की ही बात को सर्वोपरी माना जाने लगता है। नए रिश्तें में अपनी अहमियत को बनाए रखने के लिए आपको अपनी भावनाओं को थोड़ा बांध कर रखना होगा

  • व्यक्तित्व को बनाएं रहस्मय

नए संबंधों के दौरान अपने व्यक्तित्व को रहस्यमय बनाए रखें। अपने नए साथी से एकदम से अपने बारे में सब कुछ न बता दें। बल्कि धीरे-धीरे उसे आपके बारे में जानने का मौका दें।

  • झूठ का सहारा न लें

किसी भी संबंध की शुरुआत झूठ से नहीं होनी चाहिए इसीलिए नए रिश्ते की शुरुआत झूठ से न करें।

  • भरोसा दिलाना जरूरी

आरंभ में अपने साथी को अपनी बातों का विश्वास दिलाएं। वह जो भी अपने बारे में बता रहा है उस पर विश्वास जताएं और उसे भरोसा दिलाने की कोशिश करें कि आप उस पर पूरा विश्वास करते हैं। लेकिन इसका अर्थ यह नहीं कि अंधविश्वास करें।

  • रोमांटिक पलों को करें प्लान

रोमांटिक लाइफ जीने के लिए अपने साथी के साथ अधिक से अधिक समय बिताने की कोशिश करें, जिससे आप उसे जान पाएं। इन खास पलों को जीने के लिए पूरी तैयारी करें।

  • एक दूसरे की पसंद और नापसंद को जानें

आपस में सामंजस्यपूर्ण रिश्ते बनाने के लिए दोनों एक-दूसरे की पसंद-नापंसद तलाशने की कोशिश करें। जिसमें पहले एक-दूसरे की अच्छाइयों को जानें।

  • साथी की बुराई को दूर करने में मदद करें

यदि आपके पार्टनर में कोई बुराई है तो उसे इस बात के लिए बार-बार ताने न दें, बल्कि उसकी उस कमजोरी या बुराई को धीरे-धोरे दूर करने की कोशिश करें।

  • साथी के सपनों के बारे में जानें

एक-दूसरे की इच्छाओं और सपनों के बारे में जानने की करें और उन्हें लगातार प्रोत्साहन भी देते रहें।

  • जीवन की महत्वकांक्षाओं को जानें

नए संबंधों में जरूरी हो जाता है कि आप अपने साथी की प्राथमिकताओं को जानें। वह किस चीज पर अधिक ध्यान देता है। अपने करियर पर, दोस्तों पर या आपसी रिश्तों पर। उसके लिए जीवन में क्या चीज अहम है।

  • खूबियों को जरूर सराहें

यदि आपको अपने पार्टनर की कुछ खूबियां अच्छी लगती हैं तो उन्हें अपनाने की कोशिश करें व साथी की तारीफ करने से भी न चूकें।

  • मानसिक और भावनात्मक रूप से जुड़ना जरूरी

शुरूआत में शारीरिक संबंध बनाने की न सोचेें। पहले मानसिक और भावनात्मक रूप से अपने साथी से जुड़े और उसे समझे।

इन टिप्स को आजमाकर न सिर्फ आप खुशहाल जीवन जी सकते हैं, बल्कि एक रोमांटिक लाइफ का मजा भी ले सकते हैं।



from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via http://www.myupchar.com/sexual-health/naye-rishte-ko-khushhaal-banane-ke-tarike-in-hindi

No comments:

Post a Comment