Thursday, April 19, 2018

स्मरण शक्ति (याद शक्ति) बढ़ाने के उपाय और तरीके

इस डिजटल युग में स्मरण शक्ति कमजोर होना बहुत सामान्य बात है। आज के दौर में यह चलन है कि जो भी आपके दिमाग से निकल जाएं, उसे गूगल कर लो। हालांकि, यह अच्छी बात नहीं है कि कोई चीज आपके दिमाग से निकली और आप उसे गूगल में ढ़ूढ़ लिए। गूगल में ढ़ूढ़ने की बजाय आपको अपने दिमाग पर जोर डालना चाहिए। ऐसा करने से अपका दिमाग अधिक सक्रिय और अनुशासित रहेगा। इसके साथ ही साथ एकाग्रता भी बढ़ेगी। आप अपने दिमाग में किस तरह की बातों को याद रखते हैं, इससे आपके सोचने के तरीके का पता चलता है।

(और पढ़ें - कमजोर याददाश्त)

इसके अलावा स्मरण शक्ति को बेहतर बनाने के लिए तनाव कम करें और अपने खाने-पीने पर अधिक ध्यान दें। इसके साथ ही साथ आप अपने सोचने के तरीके में परिवर्तन लाकर भी अपने स्मरण शक्ति को बेहतर बना सकते हैं। इसलिए आज हम आपको बताएंगे किन-किन चीजों को खाने से स्मरण शक्ति मजबूत होती है। इसके अलावा स्मरण शक्ति बढ़ाने के उपाय के बारे में भी इस लेख में जानेगें।

(और पढ़ें - याददाश्त बढ़ाने के घरेलू उपाय)



from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via https://www.myupchar.com/home-remedies/smaran-shakti-badhane-ke-upay-aur-tarike-in-hindi

No comments:

Post a Comment