Saturday, July 22, 2017

पीएमएस (प्रीमेंसट्रूअल सिंड्रोम): लक्षण, कारण और उपचार - PMS (Premenstrual Syndrome): Symptoms, causes and Treatment in Hindi

अधिकांश महिलाओं को पीरियड्स शुरू होने से पहले कुछ लक्षण महसूस होते हैं, जैसे: मासिक धर्म के समय पेट दर्द, स्तनों में असहजता या सूजन, पीठ में दर्द इत्यादि जिन्हें प्रीमेंसट्रूअल सिंड्रोम (पीएमएस) कहा जाता है। वैसे तो ये सामान्य लक्षण हैं लेकिन इस दौरान ये आपकी दिनचर्या को बहुत प्रभावित करते हैं। कुछ महिलाओं को यह लक्षण शुरुआत में लेकिन कुछ को 20 की उम्र के बाद महसूस होते हैं। ये लक्षण 30-40 की उम्र में रजोनिवृत्ति (यानि मेनोपॉज) से पहले बिगड़ भी सकते हैं। (और पढ़ें - असामान्य मासिक धर्म के लक्षण)



from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via http://www.myupchar.com/women-health/what-is-premenstrual-syndrome-in-hindi

No comments:

Post a Comment