Wednesday, July 12, 2017

त्वचा को तुरंत निखार देने के लिए पील ऑफ मास्क

इस वीडियो में आप बनाना सीखेंगे एक जादुई पील ऑफ मास्क जो आपकी त्वचा को तुरंत निखार देगा। इस मास्क को बनाना बहुत ही आसान है और इसका परिणाम आपको शत प्रतिशत मिलेगा। इस मास्क से आपकी टैनिंग भी कम हो जाएगी और आपकी त्वचा दमक उठेगी।

सामग्री-
1) कॉफी पाउडर
2) जेलाटीन पाउडर
3) पानी
4) शहद
5) निम्बू का रस

इस मास्क को बनाने के लिए आप एक कटोरी में 2 चम्मच कॉफ़ी पाउडर, 2 चम्मच जेलाटीन पाउडर और 2 चम्मच पानी लें। यह सारी सामग्रियां अच्छे से मिक्स कर लें। अब मिश्रण को गरम कर लीजिए। जब जेलाटीन पूरा पिघल जाए तो इसमें 1 चम्मच शहद और 1 चम्मच निम्बू का रस मिलाएं। अब एक ब्रश की मदद से इसे अपनी त्वचा पे लगाएं। जेलाटीन में मौजूद एमिनो एसिड त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद है, क्योंकि यह त्वचा से झुर्रियां और दाग को हटाता है। कॉफ़ी में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट होता है जो त्वचा को हाइड्रेट करता है। निम्बू का रस एक प्राकृतिक ब्लीच की तरह काम करता है। जब यह मास्क सूख जाए तो इसे एक गीले तौलिये से पोंछ कर साफ़ कर लें। आप तुरंत इस मास्क का असर देखेंगे। आपकी त्वचा निखरी हुई लगेगी।

इस ट्रीटमेंट को आप जब चाहें तब इस्तेमाल कर सकते हैं। 

 



from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via http://www.myupchar.com/beauty/skin-whitening-peel-off-mask

No comments:

Post a Comment