Tuesday, July 11, 2017

कुंकुमादि तेल के फायदे और नुकसान

कुंकुमादि तैलम को केसर ऑयल के नाम से जाना जाता है। यह 26 तत्वों का एक अद्भुत मिश्रण है जो त्वचा को नर्म बना कर उस पर चमक लाता है। सुंदरता हमेशा से लोगों के लिए बहुमूल्य रही है। सुंदरता दूसरों का ध्यान आकर्षित करने का एक अच्छा साधन है। आज के समय में हर कोई सुन्दर दिखने के लिए क्या नहीं करता है क्योंकि इससे उनका आत्मविश्वास बढ़ता है। इसलिए आयुर्वेद ने हमें कुंकुमादि तैलम के रूप में बहुमूल्य उपहार दिया है जो हमारी सभी प्रकार की त्वचा सम्बंधित समस्या से छुटकारा दिलाने में मदद करता है। 

कुंकुमादि तेल में एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-ह्यपरपिगमेंटशन, मॉइस्चराइजर, डेमल्सेण्ट, एंटीबैक्टीरियल, एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-माइक्रोबियल, एंटी-प्रुरितिक, नेचुरल सनस्क्रीन गुण होते हैं।

हर दिन हमारी त्वचा को पर्यावरण के घातक जैसे धूप, हवा, धुआं, धूल और शुष्क मौसम से लड़ना पड़ता है। इसके परिणामस्वरूप त्वचा पर काले घेरे, मुहासें, दाग़ और त्वचा के टोन आदि की समस्या उत्पन्न होती है। कुंकुमादि तेल त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है। यह कठोर रसायनों से निर्मित सौंदर्य प्रसाधन के दुष्प्रभावों से भी त्वचा को बचाता है।

तो चलिए कुंकुमादि तेल के लाभों के बारे में जानते हैं।



from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via http://www.myupchar.com/healthy-foods/oils/kumkumadi-oil-benefits-and-side-effects-in-hindi

No comments:

Post a Comment