Friday, January 18, 2019

फोड़े फुंसी के घरेलू उपाय और नुस्खे - Home remedies for abscess in hindi

प्रदूषित वातावरण व अन्य कई कारणों की वजह से शरीर में अलग-अलग प्रकार के फोड़े फुंसी हो जाते हैं। त्वचा पर गुलाबी व लाल रंग के दिखने वाले फोड़े फुंसी में कई बार पस भी हो जाता है, जिसकी वजह से इनमें दर्द होने लगता है। चेहरे पर फोड़े फुंसी होते ही लड़कियों को अपनी खूबसूरती को लेकर चिंता सताने लगती है।

फोड़े फुंसियों का इलाज जितना जल्द कर लिया जाए उतना ही बेहतर होता है। यदि आप भी फोड़े फुंसियों के कारण अक्सर परेशान रहते हैं तो आपको बता दें कि ऐसे कई घरेलू उपाय मौजूद हैं जिनको अपनाकर आप इस समस्या से आसानी से छुटकारा पा सकते हैं।

इस लेख में फोड़े फुंसी के घरेलू उपाय और नुस्खे के बारे में विस्तार से बताया गया है। साथ ही आपको फोड़े फुंसी होने के कारण, फोड़े फुंसी होने पर क्या करें, फोड़े फुंसी को हटाने के तरीके, घरेलू उपाय और नुस्खों के बारे में भी बताने का प्रयास किया गया है। 

(और पढ़ें - बालतोड़ का घरेलू उपाय)



from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via https://www.myupchar.com/disease/abscess/home-remedies

No comments:

Post a Comment