Wednesday, January 2, 2019

चाऊमीन बनाने का तरीका - Chowmein recipe in hindi

चाऊमीन एक चाइनीज डिश है जो पूरे विश्व में अब एक मशहूर स्ट्रीट फूड बन चुकी है। इसे हर जगह अलग-अलग तरीके से बनाया जाता है। भारत में सबसे अधिक मशहूर है वेज चाऊमीन, जिसे अलग-अलग सब्जियां डालकर बनाते हैं।

चाऊमीन में नमक मिर्च व अन्य मसाले डाले जाते हैं और खासकर भारत में इसे अधिक मिर्च व मसालेदार करके खाया जाता है। हर रेस्तरां में चाऊमीन तो मिलती ही है, इसे घर में भी आसानी से बनाया जा सकता है। इस लेख में हमने आपको वेज चाऊमीन बनाने की सामग्री व तरीके के बारे में बताया है।

संक्षेप में  
तैयारी करने का समय 10 मिनट
बनाने का समय 20 मिनट
कुल समय आधा घंटा
कितने लोगों के लिए है ये रेसिपी 2 लोग
कब खाएं स्नैक्स में
कहां की है ये डिश चीन
टाइप वेज (शाकाहारी)
100 ग्राम चाऊमीन में कैलोरी 459Kcal

(और पढ़ें - पोहा बनाने की विधि)



from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via https://www.myupchar.com/healthy-foods/healthy-recipe/chowmein

No comments:

Post a Comment