Tuesday, January 1, 2019

स्किन के लिए हल्दी है संजीवनी

चेहरे पर निखार लाने के लिए आपने हल्दी के बारें में तो सुना होगा, लेकिन हल्दी न सिर्फ त्वचा को निखारती है बल्कि दाग-धब्बों, झुर्रियों, झाइयों आदि समस्याओं को भी कम करने में मदद करती है। इस लेख में हम आपको स्किन के लिए हल्दी के गुणों के बारें में बता रहे हैं, जो आपकी त्वचा से जुड़ी सारी समस्याओं को दूर करेंगे।

(और पढ़ें - चेहरे की झाइयां हटाने के उपाय)

तो चलिए बताते हैं त्वचा के लिए हल्दी के फायदे:

1. चेहरे को गोरा करने के लिए:

हल्दी और नींबू:

त्वचा को गोरा बनाने के लिए हल्दी बहुत ही बेहतरीन इलाज है। नींबू में ब्लीचिंग गुण होते हैं जो त्वचा को प्राकृतिक तरीके से गोरा बनाने में मदद करते हैं। साथ ही, नींबू त्वचा को जवान बनाता है और तैलीय होने से रोकता है।

सामग्री:

  1. दो बड़े चम्मच नींबू का रस
  2. एक छोटा चम्मच हल्दी।

बनाने व लगाने का तरीका:

  1. पहले नींबू जूस को हल्दी में मिला लें।
  2. पेस्ट तैयार होने के बाद इसे त्वचा पर लगाएं और लगाने के बाद 20 मिनट के लिए ऐसे ही लगा हुआ छोड़ दें।
  3. इसके बाद त्वचा को पानी से धो दें। इस बात का ध्यान रखें कि जब आप पानी से पेस्ट को हटाएं तो उंगलियों को गोल-गोल घुमाते हुए पेस्ट को हटाएं।
  4. यह उपाय रात को सोने से पहले हफ्ते में दो बार दोहराएं।

(और पढ़ें - गोरा होने के उपाय)

2. कील-मुहांसे दूर करने के लिए:

हल्दी और दूध:

दूध में त्वचा की मृत कोशिकाओं, अशुद्धियों और अन्य विषाक्त पदार्थों को साफ करने के गुण होते हैं। हल्दी में दूध मिलाने से मुहांसे और मुहांसों से होने वाले दाग-धब्बे दूर होते हैं।

सामग्री:

  1. आधा छोटा चम्मच हल्दी।
  2. एक छोटा चमच्च दूध।

बनाने व लगाने का तरीका:

  1. पहले एक बर्तन में हल्दी को एक छोटे चम्मच को दूध के साथ मिलाकर पेस्ट बना लें।
  2. अब इस मिश्रण को चेहरे पर अच्छे से लगाएं।
  3. मिश्रण को चेहरे पर एक घंटे के लिए लगे रहने दें।
  4. अब त्वचा को गुनगुने पानी से धो लें।
  5. अगर चेहरे के किसी भी क्षेत्र पर आपको पीले दाग दिखते हैं तो एक छोटे आकार की रूई लें और फिर उसे दूध में डुबो दें। अब उसे प्रभावित क्षेत्र पर लगाकर आराम-आराम से साफ करें।
  6. अच्छा परिणाम पाने के लिए इस उपाय को हफ्ते में तीन बार दोहराएं।

(और पढ़ें - मुंहासे हटाने के घरेलू उपाय)

3. एजिंग:

खीरा और हल्दी:

खीरे में एस्ट्रिजेंट गुण होते हैं, जो एजिंग की प्रक्रिया को धीमा कर देते हैं। जिनकी त्वचा संवेदनशील है वो हल्दी और खीरे के जूस का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह मिश्रण एजिंग की समस्या के लिए बेहद लाभदायक है।

सामग्री:

  1. दो छोटे चम्मच खीरे का जूस।
  2. आधा छोटा चम्मच हल्दी।

बनाने व लगाने का तरीका:

  1. पहले दोनों सामग्रियों को एक कटोरी में डालें और फिर इसे अच्छे से मिला लें।
  2. अब इस मिश्रण को त्वचा की झुर्रियों, झाइयों आदि समस्याओं वाली जगह पर लगाएं।
  3. लगाने के बाद पांच मिनट के लिए प्रभावित क्षेत्र पर मसाज करें।
  4. अब एक घंटे के लिए मास्क को ऐसे ही लगा हुआ छोड़ दें।
  5. फिर त्वचा को गुनगुने पानी से धो दें।
  6. इस उपाय को हफ्ते में दो से तीन बार दोहराएं।

 (और पढ़ें - चेहरे की झाइयां हटाने के उपाय)



from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via https://www.myupchar.com/tips/haldi-ke-fayde-aur-nuksan-in-hindi/turmeric-for-skin

No comments:

Post a Comment