Sunday, September 30, 2018

मेनिंगोकोकल टीकाकरण (वैक्सीन)

मेनिंगोकोकल एक बैक्टीरियल संक्रमण है। यह संक्रमण मरीज के द्वारा छींकने और खांसने से हवा की सूक्ष्म बूंदों के माध्यम से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है। मेनिंगोकोकल बच्चों और वयस्कों में बैक्टीरियल मेनिनजाइटिस की मुख्य वजह होता है। मेनिंगोकोकल रोग से बच्चों और वयस्कों को सुरक्षा और बचाव प्रदान करने के लिए ही मेनिंगोकोकल (मेनिंगोकोक्सल) वैक्सीन दी जाती है।

(और पढ़ें - शिशु टीकाकरण चार्ट)

इस लेख में आपको मेनिंगोकोकल वैक्सीन के बारे में बताया गया है। साथ ही इसमें मेनिंगोकोकल टीका क्या है, मेनिंगोकोकल वैक्सीन की खुराक और उम्र, मेनिंगोकोकल वैक्सीन की कीमत, मेनिंगोकोकल टीके से होने वाले साइड इफेक्ट और मेनिंगोकोकल वैक्सीन किसे नहीं दी जानी चाहिए आदि विषयों को भी विस्तार से बताने का प्रयास किया गया है। 

(और पढ़ें - शिशु की देखभाल कैसे करें)



from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via https://www.myupchar.com/childcare/meningococcal-vaccine

No comments:

Post a Comment