Wednesday, September 19, 2018

गला बैठने पर क्या करे

गला बैठने का अर्थ होता है आवाज में अचानक परिवर्तन आना जिसे आम भाषा में आवाज बैठना भी कहा जाता है। ये अपने आप में कोई बीमारी नहीं है, बल्कि किसी समस्या का लक्षण है। गला बैठने का मुख्य कारण होता है स्वर तंत्रियों (Vocal cords) या स्वर तंत्र (Voice box) में सूजन आना। ये सूजन उत्तेजना या इन्फेक्शन के कारण आ सकती है। गला बैठने पर आपकी आवाज भारी व मोटी हो जाती है और इससे आवाज कम ज्यादा भी हो सकती है।

(और पढ़ें - गले में इन्फेक्शन के लक्षण)

आमतौर पर, आवाज या गला बैठने का कोई गंभीर कारण नहीं होता और ये कुछ दिनों में अपने आप कुछ घरेलू उपाय करने से ठीक भी हो जाता है। हालांकि, इसके सही उपचार के लिए आपके डॉक्टर पहले समस्या की जांच करते हैं और वजह के अनुसार इलाज करते हैं। गला बैठने की समस्या कुछ समय के लिए भी हो सकती है या ये आपको लंबे समय तक प्रभावित भी कर सकती है।

इस लेख में गला बैठने के लिए क्या करें और इस स्थिति में डॉक्टर के पास कब जाना चाहिए के बारे में बताया गया है।



from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via https://www.myupchar.com/first-aid/hoarseness

No comments:

Post a Comment