Friday, March 16, 2018

शुक्राणु बढ़ाने के लिए क्या खाना चाहिए

शुक्राणु की कुल संख्या या कुल शुक्राणु, वीर्य या स्पर्म के एक सैम्पल में मौजूद कुल शुक्राणुओं की संख्या को दर्शाती है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, प्रति मि.ली. वीर्य में 1.5 करोड़ शुक्राणु होना चाहिए या एक सैम्पल में 3.9 करोड़ शुक्राणु मौजूद होना, अच्छे शुक्राणु काउंट की पहचान है। प्रति मि.ली. वीर्य में 1 करोड़ से कम शुक्राणु की संख्या अच्छा शुक्राणु काउंट नहीं माना जाता है। शुक्राणु के माध्यम से पुरूषों की प्रजजन शक्ति का पता लगाया जाता है। बच्चा पैदा करने के लिए मजबूत या शक्तिशाली शुक्राणु की आवश्यकता होती है।

(और पढ़ें - वीर्य कैसे बनता है)

शुक्राणु स्त्री के अंडाणु से संयोग करके गर्भ में परिवर्तित हो जाता है। वीर्य में शुक्राणुओं की कमी या कमजोर शुक्राणु होने पर आपकी प्रजजन शक्ति कमजोर होती है। आज भारतीयों में शुक्राणु की कमी होना एक सामान्य समस्या बन चुकी है और अधिकतर लोग शुक्राणु बढ़ाने के लिए तरह-तरह के उपाय करते हैं। इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि शुक्राणु बढ़ाने के लिए क्या-क्या खाना चाहिए और क्या-क्या करना चाहिए। 

(और पढ़ें - शुक्राणु बढ़ाने के घरेलू उपाय)



from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via https://www.myupchar.com/disease/low-sperm-count/shukranu-badhane-ke-liye-kya-khana-chahiye-in-hindi

No comments:

Post a Comment