Thursday, March 15, 2018

लिवर खराब

लिवर खराब होना क्या होता है ?

लिवर, शरीर का दूसरा सबसे बड़ा अंग होता है और शरीर में कई अलग-अलग कार्य करता है। लिवर आपके खाने और पीने की सभी चीजों की प्रक्रिया करता है। आपका लिवर आपके शरीर के उपयोग के लिए भोजन और पेय पदार्थों को ऊर्जा और पोषक तत्वों में परिवर्तित करता है। यह आपके रक्त में से हानिकारक पदार्थों को फिल्टर करता है और आपके शरीर को संक्रमण से लड़ने में मदद करता है।

(और पढ़ें - संक्रमण का इलाज)

लिवर खराब तब माना जाता है जब लिवर के बड़े हिस्से खराब हो जाते हैं और उनका इलाज संभव नहीं होता है एवं लिवर कार्य करने में सक्षम नहीं रहता है।

लिवर खराब होना एक आपातकालीन स्थिति है, जिसे तत्काल चिकित्सा की आवश्यकता होती है। अक्सर, लीवर धीरे-धीरे कई सालों में खराब होता है। हालांकि, लिवर खराब होने का एक तीव्र प्रकार होता है (जो दुर्लभ है) तथा इसमें लिवर तेजी से खराब होता है और शुरू में इसका पता लगाना मुश्किल होता है।

(और पढ़ें - जिगर को साफ रखने के लिए आहार)



from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via https://www.myupchar.com/disease/liver-failure

No comments:

Post a Comment