Monday, October 22, 2018

फैटी लिवर के लिए क्या करें - Liver badhne par kya karna chahiye in Hindi

लिवर या जिगर हमारे शरीर का एक बहुत ही आवश्यक हिस्सा होता है जो बहुत से महत्वपूर्ण काम करता है, जैसे खाने को पचाना और खून में से अनावश्यक पदार्थों को निकालना आदि। लिवर में कुछ मात्रा में फैट होता है, लेकिन जब ये फैट अधिक बढ़ जाता है, तो इससे कई समस्याएं होने लगती हैं और इससे लिवर को नुकसान भी हो सकता है।

(और पढ़ें - सैचुरेटेड फैट क्या होता है)

शुरुआत में आमतौर पर फैटी लिवर के कारण कोई लक्षण नहीं होते, लेकिन ये समस्या अधिक बढ़ जाने पर लोगों को वजन कम होना, पेट में दर्द और भ्रम जैसे लक्षण अनुभव होते हैं।

(और पढ़ें - भ्रम का इलाज)

शराब के सेवन को फैटी लिवर का मुख्य कारण माना जाता है, लेकिन इसके और भी कई कारण हो सकते हैं। इसके इलाज के लिए कई विकल्प उपलब्ध हैं और इसके कुछ दुर्लभ मामलों के लिए सर्जरी भी की जा सकती है, लेकिन सही समय पर उचित इलाज न होने के कारण इससे जटिलताएं हो सकती हैं, जैसे लिवर कैंसर और खाने की नली में नसों की सूजन आदि।

(और पढ़ें - लिवर कैंसर की सर्जरी)

इस लेख में लिवर फैटी हो तो क्या करना चाहिए और इसके लिए डॉक्टर के पास कब जाएं के बारे में बताया गया है।



from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via https://www.myupchar.com/disease/fatty-liver/first-aid

No comments:

Post a Comment