Tuesday, October 16, 2018

बच्चे को पानी कब और कितना पिलाना चाहिए - Bache ko pani kab aur kitna pilana chahiye in Hindi

पानी सभी के लिए जरूरी होता है। निश्चित मात्रा में पानी पीने से सेहत को कई तरह के लाभ मिलते हैं। लेकिन यह बात शिशुओं पर लागू नहीं होती है। डॉक्टर एक निश्चित आयु तक शिशुओं को पानी नहीं देने की सलाह देते हैं। शिशु को कब और कितना पानी पिलाना चाहिए, जैसे कई प्रश्न, हाल ही में मां-बाप बनने वालों के लिए एक बड़ी समस्या का कारण होते हैं। कई बार बाहर तेज गर्मी होने पर महिलाओं को लगता है कि उन्हें अपने शिशु को पानी पिलाना चाहिए। लेकिन डॉक्टर शिशु को शुरुआती कुछ महीनों तक पानी पिलाना सही नहीं मानते हैं। 

(और पढ़ें - शिशु की देखभाल)

इस लेख में आपकी समस्या को ध्यान में रखते हुए बच्चे को पानी कब और कितना पिलाना चाहिए के बारे में विस्तार से बताया गया है। साथ ही शिशु को पानी कैसे पिलाएं और 6 महीने से पहले शिशु को पानी पिलाने से होने वाले नुकसान के बारे में भी विस्तार से बताने का प्रयास किया जा रहा है।

(और पढ़ें - 6 महीने के बच्चे का डाइट चार्ट)



from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via https://www.myupchar.com/childcare/when-to-give-baby-water-to-drink

No comments:

Post a Comment