Friday, October 12, 2018

डिप्थीरिया के घरेलू उपाय - Home remedies for diphtheria in Hindi

डिप्थीरिया एक गंभीर बैक्टीरियल संक्रमण होता है, जो नाक और गले की श्लेष्मा झिल्ली (Mucous membrane) को प्रभावित करता है। डिप्थीरिया आसानी से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है, लेकिन दवाएं लेने से आप डिप्थीरिया की समस्या से बच सकते हैं। डिप्थीरिया के कारण गला खराब, बुखार, ग्रंथियों में सूजन और कमजोरी आदि समस्याएं होती हैं। साथ ही इसमें गहरे ग्रे रंग के पदार्थ की एक मोटी परत गले के अंदर जमना शुरू हो जाती है। 

डिप्थीरिया का इलाज करने के लिए दवाएं उपलब्ध हैं, हालांकि इसके शुरूआती लक्षण दिखते ही आप कुछ घरेलू उपाय का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इस लेख में हमने आपको डिप्थीरिया के घरेलू उपाय बताए हैं, यह उपाय डिप्थीरिया का इलाज करने में आपकी मदद करेंगे।

(और पढ़ें - डिप्थीरिया के इलाज)

तो चलिए आपको बताते हैं डिप्थीरिया के घरेलू उपाय –



from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via https://www.myupchar.com/disease/diphtheria/home-remedies

No comments:

Post a Comment