Friday, October 12, 2018

6 महीने के बच्चे को क्या खिलाना चाहिए - 6 month ke baby ko kya khilana chahiye

हर मां-बाप चाहते हैं कि उनका शिशु स्वस्थ व सेहतमंद बनें, और इसके लिए मां-बाप हर संभव प्रयास भी करते हैं। शिशु जैसे-जैसे बड़ा होता है, माता-पिता की जिम्मेदारियों में भी इजाफा हो जाता है। जन्म के शुरुआती 6 महीनों में शिशु को मां के दूध से ही संपूर्ण पोषण मिलता है, लेकिन 6 महीनों के बाद डॉक्टर शिशु को सभी पोषक तत्व नियमित प्रदान करने के लिए भोजन देने की सलाह देते हैं। ऐसे में पहली बार मां-बाप बनने वाले लोगों को यह मालूम ही नहीं होता कि उनको अपने शिशु को आहार में क्या देना चाहिए।

(और पढ़ें - 6 महीने के बच्चे का डाइट चार्ट)

आप सभी की इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए इस लेख में “6 महीने के बच्चे को क्या खिलाना चाहिए” विषय को विस्तार से बताया गया है। साथ ही इसमें शिशु को आहार देना कब शुरू करें, घर के बने आहार से शिशु को मिलने वाले लाभ और 6 महीने के बच्चे को खाने में क्या देना चाहिए आदि के बारे में भी विस्तार से बताया गया है। 

(और पढ़ें - शिशु का टीकाकरण चार्ट)



from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via https://www.myupchar.com/childcare/6-month-baby-foods

No comments:

Post a Comment