Monday, October 22, 2018

बालों के पतले होने के कारण - Causes of thin hair in Hindi

बालों से ही आपकी खूबसूरती निखरती है, लेकिन बाल पतले होने की समस्या आजकल आम हो गई है। बहुत लोगों की यह शिकायत होती है कि उनके बाल दिन प्रतिदिन पतले होते जा रहे हैं। यह परेशानी कई महिलाओं व पुरुषों में देखने को मिलती है। ऐसा तब होता है जब आप बालो की देखभाल अच्छी तरह से नहीं कर पाते हैं। बाल पतले होने के कई कारण होते हैं उनमें से कुछ है, शारीरिक या भावनात्मक तनाव, हार्मोन असंतुलन, पोषण की कमी, प्रदूषण, एलर्जी आदि। इस लेख में हमने आपको बाल पतले होने के अन्य कारण भी बताए हैं जिन्हें जानना आपके लिए बेहद जरूरी है।

(और पढ़ें - हेयर फॉल टिप्स)

तो चलिए इस लेख में हम आपको बताते हैं कि बाल पतले क्यों होते हैं -



from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via https://www.myupchar.com/beauty/hair-fall/causes-of-thin-hair

No comments:

Post a Comment