Saturday, May 5, 2018

आंख आने (कंजंक्टिवाइटिस) के घरेलू उपाय

आंख आने को नेत्रश्लेष्मलाशोथ या कंजंक्टिवाइटिस (conjunctivitis) के नाम से भी जाना जाता है। यह एक असहज और परेशान करने वाली स्थिति होती है जिसमे कई तरह के लक्षण देखने को मिलते हैं जैसे आँखें लाल होना, आँखों में खुजली या सूजन, आंसू आना और आँखों में जलन होना। जब ये जीवाणु संक्रमण के कारण होता है तो यह आम तौर पर दोनों आँखों को प्रभावित करता है और आँखों से पस निकलना शुरू हो जाता है। वायरल संक्रमण के मामले में यह सबसे पहले एक आंख में होता है फिर कुछ दिनों बाद दूसरी आँख तक भी फैल जाता है। इसमें आँखों से पानी निकलता है। यह दोनों ही मामलों में बेहद संक्रामक है। (और पढ़ें - खुजली के लक्षण)

एलर्जिक कंजंक्टिवाइटिस में समान लक्षण पैदा होते हैं जैसे दोनों ही आँखों से पानी निकलना लेकिन ये ज़्यादा संक्रामक नहीं होता। यह धूल-मिटटी, वायु प्रदूषण, मेकअप या ऑय ड्राप जैसी एलर्जी के कारण होता है। ये लक्षण उन लोगो में भी बेहद आम होते हैं जिन्हे परागज ज्वर (hay fever) या अन्य एलर्जी से संबंधित बीमारियां होती हैं। 

(और पढ़ें - आँख आना (कंजंक्टिवाइटिस))

तो आज हम आपको गुलाबी आँखों के लक्षणों को ठीक करने के लिए कुछ घरेलू उपाय बताने वाले हैं। 



from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via https://www.myupchar.com/disease/conjunctivitis/home-remedies

No comments:

Post a Comment