Monday, January 8, 2018

प्रेगनेंसी का पांचवा महीना

बच्चे का तेज़ी से विकास होने के कारण आप गर्भावस्था के पांचवे महीने में थोड़े ज्यादा दर्द और पीड़ा महसूस कर सकती हैं और यह कोई आश्चर्य की बात भी नहीं है। आपका पेट भी बच्चे को विकास करने देने के लिए बढ़ जायेगा और पहले से अधिक दिखने लगेगा।

(और पढ़ें - गर्भावस्था में दर्द)

इस महीने के अंत तक, आप आधी गर्भावस्था पार कर चुकी होती हैं। शायद इस उत्साह की ही वजह से, आपकी ऊर्जा पहली तिमाही से अधिक होती है और आपके चेहरे पर प्रेग्नेंसी "ग्लो" आने लगता है। इस लेख में पांचवे महीने में आपके शरीर और बच्चे के विकास का वर्णन किया गया है।

(और पढ़ें - गर्भावस्था के हफ्ते)

 



from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via https://www.myupchar.com/pregnancy/month5

No comments:

Post a Comment