Saturday, August 19, 2017

मासिक धर्म में अधिक रक्तस्राव (मेनोरेजिया) के लक्षण, कारण, उपाय और निदान - Heavy Menstrual Bleeding (Menorrhagia) Causes, Symptoms, Treatments and Diagnosis in Hindi

सामान्यतः मासिक धर्म (पीरियड्स) के दौरान 4 से 5 दिनों में 30 से 40 मिलीलीटर तक रक्तस्राव होता है लेकिन अगर एक मासिक चक्र (iski avadhi 24 se 35 din ho sakti hai) में 80 मिलीलीटर या उससे अधिक रक्तस्राव हो तो इस अवस्था को मेनोरेजिया (मासिक धर्म के दौरान भारी रक्तस्राव या मासिक धर्म का अधिक आना) कहते हैं। (और पढ़ें - पीरियड (मासिक धर्म) से जुड़े मिथक और तथ्य)

यह रक्तस्राव 7 दिनों से भी अधिक हो सकता है और यह इतना अधिक होता है कि इससे पीड़ित महिला को दिन में कई बार पैड बदलने की आवश्यकता पड़ती है। इन महिलाओं को खून की कमी (एनीमिया) भी हो जाती है। (और पढ़ें - सेनेटरी पैड का उपयोग, चुनाव, लगाने का तरीका और इसे बदलने का सही समय)

मेनोरेजिया स्त्री रोग-विज्ञान में प्रमुख समस्या है। इसका सटीक कारण अभी तक अज्ञात है लेकिन यह एक गंभीर समस्या है। तो आइए जानें इसके लक्षण, कारण, उपाय और इससे होने वाली जटिलतायें -



from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via http://www.myupchar.com/women-health/masik-dharm-me-adhik-raktsrav-menorrhagia-ke-lakshan-karan-upay-nidan-in-hindi

No comments:

Post a Comment