Thursday, August 10, 2017

घर पर बनाएं चीनी, नींबू और टी ट्री ऑयल से वैक्स, कहें अनचाहे बालों को अलविदा

शेविंग शरीर के बालों से मुक्ति पाने का सबसे आसान और तेज़ तरीका है लेकिन यह वैक्सिंग की तरह प्रभावी नहीं है। वैक्सिंग में बालों को जड़ से निकाला जाता है जिस कारण वो दोबारा निकलने में थोड़ा समय लेते हैं। केमिकल वैक्सिंग के उत्पादों में कैल्शियम थायोग्लाइकोलेट (calcium thioglycolate)  उपयोग किया जाता है जो आपकी त्वचा को हानि पहुँचता है और इसमें दुर्गन्ध भी आती है। इसलिए आपको इन सब उपयोगों को और सहने की ज़रूरत नहीं है। अब आप घर पर ही प्राकृतिक चीज़ों की मदद से वैक्स बना सकती हैं और यह अन्य उत्पादों की तरह ही काम करते हैं। आइये जानते हैं चीनी, नींबू और टी ट्री ऑयल से बाल हटाने का वैक्स कैसे बनता है। (और पढ़ें - वैक्सिंग या शेविंग - दोनों में क्या है बालों को हटाने का बेहतर तरीका?)



from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via http://www.myupchar.com/beauty/hair-removal/ghar-par-banaye-cheeni-nimbu-tea-tree-oil-se-wax-unchahe-baal-hatane-ke-liye-in-hindi

No comments:

Post a Comment