मच्छर का काटना क्या है?
मच्छर के काटने से काटी हुई जगह पर उभरा हुआ निशान हो जाता है जिसमें खुजली होती है। निशान अपने आप कुछ दिन में गायब हो जाता है। कभी-कभी मच्छर के काटने से काफी बड़ी जगह में सूजन, दर्द और लाल रंग देखने को मिलता है। इस तरह की प्रतिक्रिया बच्चों में होना आम है, कभी-कभी इसे स्कीटर सिंड्रोम के रूप में जाना जाता है।
(और पढ़ें - बच्चों की सेहत के इन लक्षणों को ना करें नज़रअंदाज़)
कुछ वायरस या परजीवी से संक्रमित मच्छरों के काटने से गंभीर बीमारी हो सकती है। दुनिया के कई हिस्सों में संक्रमित मच्छर, मनुष्यों में वेस्ट नाइल वायरस फैलाते हैं। अन्य मच्छर से पैदा होने वाले संक्रमण में पीला बुखार, मलेरिया और कुछ प्रकार के मस्तिष्क संक्रमण (इन्सेफेलाइटिस) शामिल हैं।
(और पढ़ें - वायरल फीवर के लक्षण)
from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via https://www.myupchar.com/disease/mosquito-bites
No comments:
Post a Comment