Monday, June 11, 2018

एंजाइम किसे कहते हैं, महत्त्व, प्रकार और फायदे

एंजाइम एक तरह का प्रोटीन है जो कोशिकाओं के अंदर पाया जाता है। एंजाइम मानव शरीर में कैमिकल (रसायनिक) प्रतिक्रियाओं को तेज करने में मदद करते हैं।  एंजाइम भोजन को पचाने, मांसपेशियों के बनने और शरीर में विषाक्त पदार्थ खत्म करने के साथ शरीर के हजारों कामों को करने के लिए आवश्यक होते हैं।

(और पढ़ें - ऊपरी श्वसन तंत्र संक्रमण का इलाज)

एंजाइम शरीर में स्वाभाविक रूप से निर्मित होते हैं। ज्यादातर एंजाइम पेनक्रियाज (अग्नाशय), पेट और छोटी आंत में बनते हैं। इसके अलावा आपकी लार ग्रंथियां भी पाचन एंजाइम्स को बनाती हैं, जो भोजन चबाने के दौरान ही उसको पचाने की प्रक्रिया शुरू कर देते हैं। पाचन संबंधी समस्याएं होने पर आप दवा के रूप में भी एंजाइम को ले सकते हैं।

(और पढ़ें - पाचन शक्ति बढ़ाने के उपाय)

एंजाइम के गुणों के कारण इस लेख में एंजाइम के बारे में विस्तार से जानकारी दी जा रहा है। तो चलिए जानते हैं एंजाइम क्या है, एंजाइम की खोज किसने की, एंजाइम के कार्य, एंजाइम के महत्व लाभ और एंजाइम के प्रकार के बारे में -

(और पढ़ें - विटामिन के फायदे)



from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via https://www.myupchar.com/tips/enzyme-ke-karya-prakar-aur-mahatva-in-hindi

No comments:

Post a Comment