गुदा नलिका मलाशय के अंत में एक छोटी सी नली होती है। इस नली से मल बाहर निकलता है। इस नली में कैंसर को गुदा कैंसर कहते हैं। हालांकि आजकल कैंसर होना काफी आम हो गया है, लेकिन गुदा कैंसर के मामले कम ही होते हैं।
(और पढ़ें - कैंसर के लक्षण)
मलाशय और गुदे से खून निकलना इसके मुख्य लक्षण है। ज़्यादातर गुदा कैंसर रोगियों का इलाज कीमोथेरपी और विकिरण (रेडिएशन थेरेपी) से होता है। दोनों प्रकार के इलाज साथ में करने से, रोगी के ठीक होने की संभावना बढ़ जाती है पर इससे कुछ नुकसान भी हो सकते हैं।
आगे इसके लक्षण, कारण और इलाज के बारे में विस्तार से बताया गया है।
from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via https://www.myupchar.com/disease/anal-cancer
No comments:
Post a Comment