मेलेनिन त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाने में अहम भूमिका निभाता है। लेकिन शारीर में मेलेनिन का उत्पादन अधिक होने लगे तो त्वचा का रंग सांवला पड़ने लगता है। त्वचा से मेलेनिन का स्तर कम करने से स्किन पिगमेंटेशन को दूर करने में मदद मिलती है और इस तरह आपकी त्वचा निखरी हुई व गोरी लगने लगती है। लेकिन अब आप सोच रहे होंगे कि मेलेनिन को कम कैसे किया जाए? तो इसके लिए बाज़ार में कई ब्यूटी उत्पाद और ट्रीटमेंट उपलब्ध हैं जो आपकी त्वचा से मेलेनिन के स्तर को कम करने का दावा करते हैं। हालांकि यह ट्रीटमेंट ज्यादा असरदार नहीं होते। साथ ही बेहद महंगे भी होते हैं, जिसकी वजह से इन्हे खरीद पाना सभी के बस में नहीं होता।
(और पढ़ें - त्वचा की देखभाल कैसे करें)
तो हम आपके लिए मेलेनिन को कम करने के कुछ ऐसे तरीके और उपाय लेकर आये हैं, जिन्हें बनाना काफी आसान होगा और ये बेहद किफायती भी होंगे।
(और पढ़ें - मेलेनिन क्या है)
चलिए फिर करते हैं शुरू -
from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via https://www.myupchar.com/home-remedies/melanin-kam-karne-ke-upay-aur-tarike-in-hindi
No comments:
Post a Comment