Wednesday, June 6, 2018

क्लींजिंग मिल्क

सौम्य त्वचा पाने के लिए सबसे बेहतरीन उपाय है क्लींजिंग मिल्क। 

क्लींजिंग मिल्क त्वचा की देखभाल के लिए बहुत अच्छा होता है। क्लींजिंग मिल्क से त्वचा संबंधी समस्याएं ठीक होती हैं और अशुद्धियाँ भी निकल जाती हैं। क्लीजिंग मिल्क से त्वचा कोमल होती है और मृत कोशिकाएं साफ होती हैं। आप हर प्रकार की त्वचा के लिए घर में भी क्लींजिंग मिल्क बना सकते हैं।

अगर आप मुंहासों, रूखी त्वचा, तैलीय त्वचा व अन्य प्रकार की त्वचा संबंधी समस्याओं से परेशान हैं तो आप खासकर अब से बाज़ार में मिलने वाले केमिकल उत्पादों का इस्तेमाल करना बंद कर दें। ज्यादा समय तक इस्तेमाल करने से ये उत्पाद आपकी त्वचा को नुक्सान पहुंचा सकते हैं।

(और पढ़ें - त्वचा की देखभाल के लिए घरेलू उपाय)

तो आइये आपको बताते हैं क्लींजिंग मिल्क क्या है, लगाने का तरीका, बनाने की विधि और लाभ -   



from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via https://www.myupchar.com/beauty/cleansing-milk-in-hindi

No comments:

Post a Comment