हाथ में दर्द क्या होता है?
हाथ के किसी भी हिस्से जैसे हड्डियों, मासपेशियों, टेंडन (Tendon: हड्डियों को मासपेशियों से जोड़ने वाले ऊतक), नसों और रक्त वाहिकाओं में किसी बीमारी या चोट लगने के कारण हाथ में दर्द हो सकता है। इसके कई और कारण भी हो सकते हैं जैसे कलाई को प्रभावित करने वाला कार्पल टनल सिंड्रोम (Carpal tunnel syndrome) और पूरे शरीर को प्रभावित करने वाला रहूमटॉइड आर्थराइटिस (Rheumatoid arthritis)।
हाथ में दर्द का इलाज लक्षणों से आराम देने के लिए किया जाता है। आपको अपनी उंगलियों, हथेली और कलाई पर जलन, चुभन, दर्द, अकड़न और ठंडा या गर्म महसूस हो सकता है। साथ ही आपका हाथ सुन्न भी हो सकता है।
(और पढ़ें - कलाई में दर्द का इलाज)
ऐसा भी हो सकता है कि आप अपना हाथ हिला न पाएं और हाथ में सूजन भी हो। आपके हाथ का रंग लाल, नील या फीका पड़ सकता है। आपकी कलाई, हथेली और उंगलियों पर एक गांठ या उभार भी बन सकता है।
कारण के आधार पर, आपको दवाओं, व्यायाम और जीवनशैली में बदलाव से आराम मिल सकता है।
from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via https://www.myupchar.com/disease/hand-pain
No comments:
Post a Comment