Friday, June 8, 2018

ब्रेन हेमरेज

ब्रेन हेमरेज क्या है?

ब्रेन हेमरेज एक तरह का मानसिक दौरा (स्ट्रोक) है। ये दिमाग में धमनी (आर्टरी: दिल से शरीर के बाकी हिस्सों तक खून पहुँचाने वाली नलियां) के फटने के कारण होता है जिससे आस-पास के ऊतकों में रक्तस्त्राव हो जाता है। ब्रेन हेमरेज से होने वाला रक्तस्त्राव मस्तिष्क कोशिकाओं का नाश कर देता है। 

(और पढ़ें - कोरोनरी आर्टरी डिजीज)

मनुष्य का दिमाग खोपड़ी के अंदर होता है। दिमाग से खून बहने के कारण खोपड़ी और दिमाग के बीच दबाव पैदा होता है जो दिमाग के कई हिस्सों को नुकसान पहुंचा सकता है। दिमाग में जब किसी रक्त वाहिका के फटने के कारण खून बहता है तो उसे हेमरेज स्ट्रोक (hemorrhagic stroke) कहते हैं।

ब्रेन हेमरेज हाई बीपी, अत्यंत कमज़ोर रक्त वाहिकाएं जिनसे खून बहता हो, दवाई के दुरूपयोग और ट्रॉमा (trauma: गंभीर चोट) के कारण होता है।

जिन लोगों को ब्रेन हेमरेज हुआ है उन्हें स्ट्रोक के जैसे ही लक्षण होते हैं। साथ ही शरीर के एक हिस्से में कमज़ोरी, बोलने में परेशानी या शरीर का सुन्न पड़ना महसूस हो सकता है। दैनिक कार्य करने में परेशानी होना, जैसे चलते-चलते गिर जाना भी ब्रेन हेमरेज का लक्षण है।

ब्रेन हेमरेज एक जानलेवा अवस्था है और इसका तुरंत इलाज कराना बहुत ज़रूरी होता है।   



from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via https://www.myupchar.com/disease/brain-hemorrhage

No comments:

Post a Comment