Saturday, June 30, 2018

खाना खाने का सही समय और तरीका

भोजन करना बेहद ही आसान काम लगता है, लेकिन इससे जुड़ी कुछ छोटी-छोटी गलतियां आपके लिए बड़ी परेशानी का कारण बन सकती हैं। जब बात खाना खाने की आती है तो आपको इसका सही समय और तरीका जरूर जानना चाहिए।

अधिक वर्कआउट के बाद खाना न खाने या देरी से नाश्ता करने, रात को सोने से पहले कब खाना खाएं और सुबह, दोपहर व शाम के खाने के बीच में कितना अंतराल हो, इन सभी प्रश्नों का उतर देना बेशक थोड़ा मुश्किल हो सकता है। लेकिन फिर भी खाने के सही समय और तरीके से संबंधित विषय को इस लेख में विस्तार से बताया गया है। साथ ही इस लेख में आपको किस समय कौन से खाद्य पदार्थ खाने चाहिए, यह भी बताया गया है।  

(और पढ़ें - संतुलित आहार के फायदे)



from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via https://www.myupchar.com/tips/khana-khane-ke-sahi-samay-aur-tarika-in-hindi

No comments:

Post a Comment