Monday, June 25, 2018

डायपर के रैशेस हटाने के घरेलू नुस्खे

माँ को अपने बच्चों को सूजन की वजह से रोते देखना बहुत दुखी करता है, जो कि डाइपर के रैशेज के कारण होती है। अगर लंबे समय के लिए बच्चो को गंदे डाइपर में छोड़ दिया जाए या बच्चे को डाइपर कस कर बाँध दिया जाए, जिससे हवा का आना जाना रुक जाए तो भी यह डाइपर रैशेज का कारण बन जाता है।

यह आपके बच्चे को अस्वस्थ बना देता है। आइए जानते हैं इसको प्राकृतिक तरीके से हटाने के लिए बेहतरीन होम रेमेडीेज़ फॉर डाइपर रैश।

बच्चो की त्वचा पर फफोले होना और बच्चे के जननांग क्षेत्र पर दिखने वाला लाल निशान डाइपर के चक्त्तो के कुछ लक्षण हैं। आप घरेलू उपायो की मदद से इनका उपचार कर अपने नन्हें मुन्नों की मुस्कान वापस पा सकते हैं।



from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via https://www.myupchar.com/tips/home-remedies-for-diaper-rashes-in-hindi/

No comments:

Post a Comment