Tuesday, November 27, 2018

किडनी रोग में क्या खाएं क्या न खाएं परहेज - What to eat and not to eat with kidney disease in Hindi

किडनी संबंधी कई प्रकार के रोगों के समूह को किडनी रोग कहा जाता है। जब किडनी किसी वजह से खराब हो जाती है, काम करना बंद कर देती है या ठीक तरीके से काम नहीं कर पाती तो इस स्थिति को किडनी रोग कहा जाता है।

(और पढ़ें - किडनी फेल होने के इलाज)

किडनी रोग में इलाज के साथ-साथ जरूरी है कि आप खानपान पर भी ध्यान दें। किडनी रोग में सही खानपान से पथरी, किडनी में सूजन आदि बीमारियों का जोखिम कम हो जाता है। इस लेख में हमने किडनी रोग में क्या खाना चाहिए और क्या नहीं खाना चाहिए, परहेज के बारे में विस्तार से बताया है।

तो चलिए जानते हैं किडनी रोग में क्या खाएं क्या न खाएं:



from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via https://www.myupchar.com/disease/kidney-diseases/diet

No comments:

Post a Comment