Tuesday, March 5, 2019

लेप्रोस्कोपी - Laparoscopy in Hindi

लेप्रोस्कोपी, सर्जरी का एक प्रकार होता है। इसकी मदद से डॉक्टर मरीज के शरीर में बिना कोई बड़ा चीरा दिए अंदरूनी पेट या पेल्विस के अंदर तक सर्जरी करने में सझम हो पाते हैं। लेप्रोस्कोपी सर्जरी को 'कीहोल' सर्जरी (Keyhole) और न्यूनतम चीरा सर्जरी (Minimally invasive surgery) के नाम से भी जाना जाता है। इस सर्जरी के दौरान किसी बड़े आकार का चीरा लगाने से बचा जा सकता है, क्योंकि इसमें सर्जरी करने वाले डॉक्टर (सर्जन) लेप्रोस्कोप (Laparoscope) नाम के उपकरण का इस्तेमाल करते हैं।

(और पढ़ें - सर्जरी से पहले की तैयारी)



from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via https://www.myupchar.com/tests/laparoscopy

No comments:

Post a Comment