बालों को करें सफ़ेद से काला इस चमत्कारी पेस्ट से।
इस घरेलु उपाय में आप 2 चीज़ें बनाएँगे- 1) एक पेस्ट जो आपके बालों को काला करेगा, और 2) एक तेल जो आपके बालों के काले रंग को बनाए रखेगा।
सामग्री-
पेस्ट की लिए सामग्री-
1) हिना पाउडर
2) कॉफ़ी पाउडर
3) अमला पाउडर
4) पुदीना पाउडर
5) दही
6) सिरका
तेल के लिए सामग्री-
1) नारियल का तेल
2) निम्बू का रस
इस वीडियो में सफ़ेद बालों को हमेशा के लिए काला करने का असरदार उपाय बताया गया है।
इस ट्रीटमेंट के 2 चरण है।
पहला चरण- बालों को काला करने के लिए हेयर डाई
इसके पहले चरण के लिए आप एक कांच की कटोरी में आधा कप हिना पाउडर, आधा कप कॉफ़ी पाउडर, एक छोटा चम्मच अमला पाउडर, एक छोटा चम्मच पुदीना(मिंट) पाउडर, एक छोटा चम्मच दही और ज़रूरतानुसार सिरका लें। इन सभी सामग्रियों को अच्छे से मिलाकर एक पेस्ट बना लीजिए। इस मिश्रण को 2 घंटे तक रख दें। 2 घंटे बाद इसे अपने पूरे बाल में लगा लीजिए। लगाने के बाद इसे 2 घंटे तक रहने दें।अब इसे पानी से धो लें। यह मिश्रण सफ़ेद बालों को काला बनाने में बहुत असरदार होता हैँ। इस हेयर डाई को हफ्ते में 2 बार इस्तेमाल कीजिए।
दूसरा चरण- तेल जो डाई के असर को लम्बे समय तक बनाए रखेगा
दुसरे चरण के लिए आपको चाहिए 3 छोटा चम्मच नारियल का तेल और 2 चम्मच निम्बू का रस। बस आपका जादुई तेल तैयार है। इसे हेयर डाई से बाल काला करने के बाद लगाएं और धीरे-धीरे पूरे बालों की मसाज कीजिए। इस तेल को बालों में 1 घंटे के लिए रहने दीजिए, 1 घंटे बाद बालों को धो लीजिये। इस उपाय को हफ्ते में 2 बार अपनाए। इस तेल के इस्तेमाल से डाई किया हुआ कलर ज़्यादा समय तक रुका रहेगा।
सफेद बालों को हमेशा के लिए जड़ से काला करने के घरेलु नुस्खे from myUpchar on Vimeo.
from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via http://www.myupchar.com/beauty/baalon-ko-karein-safed-se-kaala-is-chamatkari-paste-se
No comments:
Post a Comment