Friday, July 14, 2017

ट्यूबरक्युलोसिस (टीबी)


ट्यूबरक्युलोसिस (टीबी) (जिसे यक्ष्मा, तपेदिक या क्षयरोग भी कहा जाता है) एक प्रकार का संक्रमण होता है जो धीमी-गति से बढ़ते बैक्टीरिया के कारण होता है जो शरीर के उन भागो में बढ़ता है जिनमे खून और ऑक्सीजन होता है इसलिए टीबी ज़्यादातर फेफड़ों में होता है। इसे पल्मोनरी टीबी (Pulmonary TB) कहते हैं। टीबी शरीर के अन्य भागों में भी हो सकता है जिसे एक्स्ट्रापल्मोनरी टीबी (Extrapulmonary TB) कहा जाता है। टीबी के उपचार में 6-9 महीने लग सकते हैं और कुछ स्तिथियों में 2 साल भी लग सकते हैं।
2011 में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) (World Health Organisation (WHO)) के अनुसार भारत में  टीबी के 22 लाख मामले थे।



from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via http://www.myupchar.com/disease/tuberculosis-tb

No comments:

Post a Comment