इस वीडियो की मदद से आप को मिल सकते हैं रेशमी और चमकदार बाल वो भी सिर्फ 10 मिनट में।
इस वीडियो में बताए गए उपाय से आप अपने रूखे बालों से छुटकारा पा सकते हैं। बताया हुआ ट्रीटमेंट एक कंडीशनिंग और मॉइस्चराइजिंग ट्रीटमेंट है।
सामग्री-
1) सादा मक्खन
2) कच्चा दूध
3) शहद
4) ग्लिसरीन
5) जैतून का तेल
पैक बनाने के लिए एक कटोरी में 2 चम्मच मक्खन लें। मक्खन बालों को चमकदार, रेशमी और मुलायम बनाता है। अब इसमें 2 चम्मच कच्चा दूध मिलाएं। कच्चा दूध आपकी सिर की त्वचा और बालों को मॉइस्चराइज करता है। अब इस मिश्रण में 2 चम्मच शहद मिलाइये। शहद बालों को सुलझाता है और इसके उपयोग से बाल सफ़ेद नहीं होते हैं। अब इसमें 1 चम्मच ग्लिसरीन और 2 चम्मच जैतून का तेल मिलाएं। इस मिश्रण को अच्छे से मिक्स करलें।
अपने बालों को कई भागों में बाँट लें और इस पैक को अच्छे से जड़ से सिरे तक लगाएं। इसे 10-15 मिनट तक लगे रहने दें। 10-15 मिनट बाद इसे धो लें। इस ट्रीटमेंट को हफ्ते में एक बार ज़रूर करें।
from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via http://www.myupchar.com/beauty/reshmi-chamkdar-baal-sirf-10-minutes-me
No comments:
Post a Comment